बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नौ अगस्त से चंपारण यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी,कांग्रेस रहेगी साथ,निशाने पर जेडीयू और बीजेपी

160

पटना Live डेस्क. राजद नेता और पिछली महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव नौ अगस्त से  ‘भाजपा भगाओ’ रैली की तैयारियों के सिलसिले में अपनी यात्रा का आगाज करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत वो माधोपुर से करेंगे. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आठ अगस्त को पटना से मोतिहारी जाएंगे. नौ अगस्त की सुबह मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वो यात्रा की शुरुआत करेंगे. मोतिहारी से बेतिया के माधोपुर जाएंगे, जहां सभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी ने यात्रा के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को चुना है. कांग्रेस के स्थानीय नेता इस यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ शामिल रहेंगे. वहीं, जदयू और भाजपा ने उनकी चंपारण यात्रा को लेकर निशाना साधा है और कहा है कि तेजस्वी को बापू की कर्मभूमि पर जाने का नैतिक अधिकार नहीं है.

हालांकि कांग्रेस उनकी यात्रा में शामिल होगी लेकिन नौ अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर बेतिया से शुरू हो रही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी नहीं शामिल होंगे. इस मामले मे पूछे जाने पर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उसी दिन विधानसभा के सामने स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाना है और अशोक चौधरी उस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के नेता तेजस्वी यादव की यात्रा में शामिल होंगे.

सूबे में महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और बीजेपी पर खासे हमलावर हैं. राजद ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ रैली का आयोजन किया है और रैली में भीड़ जुटाने के मकसद से तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं.

 

Comments are closed.