बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘जनादेश अपमान यात्रा’ पर निकलेंगे तेजस्वी,नीतीश होंगे निशाने पर

136

पटना Live डेस्क. बिहार में सत्ता से बेदखल हुई महागठबंधन सरकार में शामिल राजद अब खुले तौर पर नीतीश कुमार को चुनौती देने के लिए मैदान में उतर रही है. महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव 9 अगस्त को  चंपारण से यात्रा निकालकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस अभियान और यात्रा को तेजस्वी ने ‘जनादेश अपमान यात्रा’ नाम दिया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमें नहीं पता था कि नीतीश जी बापू के कातिलों के साथ हो जाएंगे ऐसे में हम सबसे पहले सत्याग्रह की धरती पर बापू के चरणों में जाकर उनसे मांफी मांगेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि जनादेश का अपमान हुआ है इसके लिए पूरे बिहार में जनादेश अपमान यात्रा करेंगे. 9 अगस्त को चंपारण से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे फिर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अररिया, सुपौल समेत सभी इलाकों में यात्रा कर के नीतीश कुमार का सच सबके सामने रखेंगे. मालूम हो कि विपक्ष में बैठने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई रेड और केस में नाम दर्ज होने के जेडीयू ने उनके खिलाफ इस्तीफा का दबाव बनाया था लेकिन राजद और खुद लालू प्रसाद ने तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इनकार कर दिया था. तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने के चलते आखिरकार तत्कालीन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बना ली थी. बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद खुद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर खासे हमलावर हैं.

Comments are closed.