बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘सृजन के दुर्जन विसर्जन यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी’, भागलपुर से होगी शुरुआत,राज्य सरकार होगी निशाने पर

285

पटना Live डेस्क.  सृजन घोटाले  को लेकर एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमाने लगी है..राजद को सृजन घोटाले के बहाने एनडीए सरकार पर हमला बोलने का एक मजबूत मौका मिल गया है..राजद इस मुद्दे को राज्य सरकार के खिलाफ भुनाना चाहती है..और लोगों के बीच इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है..27 अगस्त की रैली में जमा भीड़ से उत्साहित राजद नेता तेजस्वी यादव  इस घोटाले को लेकर जनसमर्थन जुटाने एक बार फिर सूबे भर के दौरे पर निकलने वाले हैं..पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो बहुत जल्दी ही नीतीश कुमार और सुशील मोदी के खिलाफ ‘सृजन के दुर्जनों की विसर्जन’ यात्रा पर निकलेंगे…सबसे खास बात यह है कि इस यात्रा की शुरुआत तेजस्वी भागलपुर से ही करेंगे..राजद की योजना भागलपुर में ही एक बड़ी रैली करने की है जिसमें लोगों को इस घोटाले के बारे में जानकारी दी जाएगी..तेजस्वी यादव ने जानकारी दी है कि उनकी इस यात्रा में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद भी साथ रहेंगे..

उल्लेखनीय है कि भागलपुर स्थित ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड’ एनजीओ के जरिए करीब 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा के इस घोटाले को अंजाम दिया गया. सरकारी कोष का चूना लगाने वाले सृजन घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ले ली है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई जल्द ही कई बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी.

Comments are closed.