बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी से नहीं छूट रहा पुराने बंगले का मोह,नोटिस जारी होने के बाद भी पुराने बंगले के लिखा सीएम सचिवालय को पत्र

181

पटना Live डेस्क.  राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही पुराने मंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया…पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी बंगला खाली कराने का नोटिस भेजा गया है…लेकिन तेजस्वी यादव को पुराने बंगले का मोह नहीं छोड़ रहा है..जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण मंत्री महेश्वरी हजारी के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय को भी पत्र भेजा है जिसमें नेता प्रतिपक्ष बतौर 5 देशरत्न मार्ग का बंगला उन्हें देने की मांग की गई है.

बिहार में नयी सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव का 5-देशरत्न मार्ग बांगला डिप्टी सीएम सुशील मोदी को आवंटित किया गया है. बंगला खाली करने के लिए तेजस्वी को भी नोटिस भेजा गया है लेकिन तेजस्वी को बंगला इतना भा गया है कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बंगला एलॉट करने के लिए सरकार को फिर से पत्र लिखा है. भवन निर्माण मंत्री महेश्वरी हजारी का कहना है कि इस मामले में कमेटी ही फैसला करेगी.

तेजस्वी के बंगला प्रेम पर जदयू ने हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि बंगला प्रेम जा नहीं रहा है. आखिर उस बंगला में है क्या? तेजस्वी यादव के पहले 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल रहा करते थे लेकिन मंत्री से हटने के बाद ही छोड़ दिया था. उनका कहना है कि पद चला गया तो फिर बंगला से मोह ठीक नहीं है.

इधर, राजद ने सरकार पर द्वेष पूर्वक काम करने का आरोप लगाया है. राजद के विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि पहले भी जब सुशील मोदी डिप्टी सीएम थे तो उन्हें पोलो रोड स्थित पुराना बंगला अलॉट किया गया था. ऐसे में ये बांगला तेजस्वी यादव को मिलना चाहिए. तेजस्वी ने सरकार को लिखे पत्र में भी इसी का हवाला दिया है कि पहले भी ऐसा हुआ है तो मेरे साथ भी होना चाहिए.

अब देखना दिलचस्प है कि क्या नीतीश कुमार तेजस्वी के आग्रह को स्वीकारते हैं या फिर पांच देशरत्न मार्ग खाली कराकर नये डिप्टी सीएम सुशील मोदी को सौंपते हैं.

 

Comments are closed.