बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने किया ट्वीट और नीतीश कुमार की तुलना कर दी सांप से!

138

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मीडिया के सामने खुलकर अपनी राय रखी. इस दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार चलाने में आ रही परेशानियों और तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी बात कही. मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके मुकाबले कोई नहीं है. पीएम मोदी की नीतीश कुमार की तारीफ के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनके पर निशाना साधा और ट्वीट किया. तेजस्वी ने लिखा कि, ‘उनकी अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है,शरीर का भी और स्वर का भी’. अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि, ‘आप किसी सांप को कितना भी नजदीक रखें उसके स्वभाव को बदल नहीं सकते हैं, वो अपनी आदत के हिसाब से खुद को बदल नहीं सकता’.

अपनी प्रतिक्रिया में तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई. भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री.’

तेजस्वी ने कल के एक अन्य ट्वीट में लिखा कि , ‘नीतीश जी ने विधानसभा में मेरे द्वारा पूछे गए अनेक तार्किक सवालों का एक भी जवाब नहीं दिया. शायद जवाब है ही नहीं. सब वो ही घिसी-पिटी पुरानी बातें.

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी के भ्रष्टाचार का हवाला देकर आरजेडी से गठबंधन तोड़ लिया था. नीतीश कुमार ने सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि उन्होंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी के मामले पर स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया था लेकिन वो अपना स्पष्टीकरण नहीं दे सके. जिसके बाद उनके लिए गठबंधन सरकार चलाना मुश्किल हो गया था.

 

 

 

 

Comments are closed.