बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने नई सरकार पर किए ताबड़तोड़ ट्विट,नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल

206

पटना Live डेस्क. महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्विट किए और नीतीश कुमार और सुशील मोदी से कई सवाल पूछे. तेजस्वी यादव ने पूछा कि नीतीश जी, अब आप बीजेपी के घोषणा पत्र को लागू करेंगे या महागठबंधन के साझा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जल्दी जवाब दीजिए 20 महीने बीत चुके हैं. इसके अलावा तेजस्वी ने सुशील मोदी से पूछा कि बताएं,क्या वे बीजेपी के घोषणा पत्र में छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप,दलितों को रंगीन टीवी देने के वादे को पूरा करेंगे?

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और नई सरकार के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्विट किए. नई सरकार को चेतावनी देते हुए तेजस्वी ने लिखा कि इस सरकार में एक भी आरोपी को मंत्री नही होने चाहिए.

हाँ या ना..आशा करता हूँ तथाकथित स्वच्छ छवि के धनी नीतीश जी आज अपने मंत्रिमंडल में एक भी केस में नामित किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनायेंगे। अन्यथा….

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2017

तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा कि नीतीश जी क्या आप अब भी पांच करोड़ के बाढ सहायता का चेक वापस लौटाएंगे या हंसकर ग्रहण करेंगे, जो आपने घमंड में आकर लौटा दिया था?

Nitish ji must tell, Will you accept that cheque of flood relief fund of 5 Cr. extended by @narendramodi ji which u had returned out of ego?

Comments are closed.