बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया से की बदसलूकी,देखते रहे तेजस्वी

181

पटना Live डेस्क। राज्य के ताजा सियासी मामले में शायद पत्रकार भी पक्ष बन गए हैं, ऐसा शायद प्रदेश के राजनेता सोचते हैं. तभी तो उनका गुस्सा भी मीडिया वालों पर निकल रहा है. मामला कैबिनेट बैठक के बाद का है, जब बैठक से बाहर निकले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मीडिया ने सवाल करना चाहा तो उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड्स मीडियाकर्मियों से उलझ गए. हद तो तब हो गई जब सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया वालों को खुलेआम धमकी दी. उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड्स मीडियावालों के साथ बदसलूसी करते रहे लेकिन तेजस्वी ने सुरक्षाकर्मियों को एक बार भी नहीं रोका।दरअसल काफी तादाद में जमा मीडियाकर्मी कैबिनेट बैठक में हिस्सा ले रहे तेजस्वी यादव का बाहर इंतजार कर रहे थे. तेजस्वी यादव जैसे ही बैठक से बाहर आए मीडिया ने उनसे ताजा राजनीतिक हालात पर उनका पक्ष जानना चाहा. जैसे ही मीडिया ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरु किया तो सुरक्षाकर्मी मीडिया वालों से उलझ गए और बदसलूकी करने लगे।

 

राज्य के ताजा राजनीतिक विवाद के केंद्र में तेजस्वी यादव हैं।उनके उपर ही इस सरकार का भविष्य टिका हुआ है जेडीयू ने एक तरह से उनके इस्तीफे की मांग कर दी है।ऐसे में तेजस्वी के गुस्से को समझा जा सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि मीडिया का तो काम ही है नेताओं से सवाल करना और उनकी प्रतिक्रियाएं जानना। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जिस तरीके का सुलूक मीडियाकर्मियों के साथ किया है उसकी निंदा की जानी चाहिए।

Comments are closed.