बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सरकारी आयोजन में नहीं पहुंचे तेजस्वी,ढंका गया नेम प्लेट

149

सूबे की महागठबंधन सरकार में सबकुछ सामान्य नहीं है. तेजस्वी यादव को लेकर चल रहे विवाद का असर अब सरकारी कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रहा है. इस सियासी संकट में दोनों दल अपने-अपने स्टैंड पर कायम हैं. राजद तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इन्कार कर चुका है. ताजा मामला डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेम प्लेट को ढंकने को लेकर है. दरअसल विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आमंत्रित थे. लेकिन इस कार्यक्रम में सीएम तो आए लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. मंच पर नीतीश कुमार के बगल में ही उनकी कुर्सी लगी हुई थी साथ ही उनका  नेम प्लेट भी लगा हुआ था. लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों को शायद इस बात की भनक लग गई थी कि तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंचेंगे सो उन्होंने उनके नेम प्लेट को ढंक दिया. तेजस्वी का कार्यक्रम में नहीं आने की बात को लोग जेडीयू से भ्रष्टाचार के मामले में ताजा तनातनी बता रहे हैं.

बता दें कि आज विश्व युवा कौशल दिवस है और इस मौके पर स्थानीय ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ कई मंत्री आमंत्रित थे. सबों की सीट के आगे उऩके नाम का नेम प्लेट लगा हुआ था. लेकिन कार्यक्रम शुरु होने से पहले तेजस्वी यादव के नाम को ढंक दिया गया. हालांकि राजद कोटे से मंत्री विजय प्रकाश इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.

Comments are closed.