बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्णिया में जिला पार्षद के पति की हत्या मामले में तेजस्वी ने सरकार को घेरा

286

पटना Live डेस्क। पूर्णिया में जिला पार्षद अनुलिका सिंह के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी। इसे लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है। विपक्ष हत्या मामले में नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हें। इस बाबत अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया के नवनिर्वाचित जिला परिषद ने बिहार पुलिस अर्थात जेडीयू पुलिस सह कार्यकर्तागण को लिखित शिकायत की थी कि जेडीयू की बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह का भतीजा उनकी हत्या करवा सकता है। लेकिन जेडीयू पुलिस अपना कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाने में तत्पर रही और उसकी हत्या हो गयी।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि ‪बिहार से अच्छा क़ानून का राज कहीं होगा क्या, जहां पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो, जहाँ पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहां पुलिस ही थानों से शराब बेचती हो, जहां पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप मेन कार्य करती हो?‬ बता दें कि पूर्णिया के सरसी में वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की यह वारदात शाम छह बजे के करीब की है। उन्हें सरसी थाना के पास ही बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मारी और फरार हो गए। विश्वजीत सिंह पर 10 दिन पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। विश्वजीत सिंह जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं। अब पत्नी अनुलिका सिंह वर्तमान जिला पार्षद हैं। वह शुकवार की शाम किसी काम से सरसी बाजार आए थे, तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Comments are closed.