बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद गरीब गुरबों की पार्टी..तेज प्रताप ने कहा..जितना सताएंगे उतनी पार्टी होगी मजबूत…

205

पटना Live डेस्क. मुश्किलों में घिरे लालू प्रसाद का परिवार सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों के चक्कर काट रहा है..ऐसे में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव परिवार की राजनीतिक विरासत को संभालने आगे आए हैं..पिछले कई दिनों से सीबीआई की पूछताछ के चलते लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं..इस बीच पटना में तेजप्रताप ने पार्टी की कमान संभाली है और विरोधियों को जवाब देने आगे आए हैं..तेजप्रताप यादव अचानक आरजेडी ऑफिस पहुंचे… उन्होंने पार्टी के कार्यालय का औंचक निरीक्षण किया…. करीब 1 घण्टे तक ऑफिस में घूमे और मौजूदा लोगों की बातें भी सुनी… निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया पार्टी को मजबूत करना है… और जो लोग हमारे परिवार को टारगेट कर रहे उन्हें जवाब देना है…

तेजप्रताप ने विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई और आईटी हमारे पीछे पड़ी है… लेकिन हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं… तेजप्रताप ने कहा कि सुशील मोदी की संपत्ति को क्यों नहीं जब्त किया जाता ? सृजन घोटाले की सही तौर पर जांच क्यों नहीं करायी जाती?

उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये हमें जिलों में जाना है.. और हम इसके लिये जायेंगे.. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों की पार्टी के नेता को कुछ लोग जितना तंग करेंगे पार्टी उतनी ही मजबूती के साथ सामने आयेगी…

Comments are closed.