बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्व मंत्री और राजद सांसद तस्लीमुद्दीन हुए सुपुर्द-ए-खाक,लाखों की भीड़ ने दी अंतिम विदाई

175

पटना Live डेस्क. पूर्व केंद्रीय मंत्री और अररिया के राजद सांसद तस्लीमुद्दीन का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव सिसौना स्थित दिग्घी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया… इससे पहले करीब डेढ़ लाख लोग अमजदुल बनात मदरसा के निकट जनाजे की नमाज के दौरान मौजूद थे…
इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, विपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, कई सांसद, विधायक आदि भी मौजूद थे.. जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा व एसपी धूरत शायली की उपस्थिति में पुलिस के जवानों ने उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया… लोगों ने नम आंखों से अपने नेता को आखिरी श्रद्धांजलि दी…

इस दौरान मजहब, संप्रदाय, दल व राजनीति की सभी दीवारें गिरीं प्रतीत हो रही थीं.. हिंदू हों या मुस्लिम, सबकी आंखें नम थीं… कड़ी धूप के बीच लोग घंटों खड़े रहे.. जनाजे में उमड़ी भीड़ में सिर्फ इंसानियत का रिश्ता दिखाई दे रहा था… अपने प्रिय नेता को देखने लोग दूर-दूर से पहुंचे थे.. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी सड़कें और लोग सिर्फ सिसौना की ओर जा रहे हों…

जोकीहाट के लोगों ने बताया कि इतनी भीड़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी.. तस्लीमुद्दीन के निधन से सीमांचल को अपूरणीय क्षति पहुंची है..

 

Comments are closed.