बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एनसीपी सांसद तारिक अनवर के बिगड़े बोल,जानिए किस केंद्रीय मंत्री को कहा ‘अंगूठा छाप’

144

पटना Live डेस्क. निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर एनसीपी नेता तारिक अनवर ने निशाना साधा है…तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार दौरे पर आए सांसद तारिक अनवर ने निर्मला सीतारमण को अंगूठा छाप कहा है..तारिक अनवर ने कहा कि अंगूठा छाप रक्षा मंत्री के भरोसे देश के रक्षा विभाग का भला कैसे हो सकता है…

उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में होने वाले बड़े रक्षा डीलों के लिए वर्तमान रक्षा मंत्री का इस्तेमाल केंद्र सरकार बतौर रबर स्टम्प के तौर पर करना चाहती है. तारिक ने कहा कि जिला, प्रदेश में बाढ़ के ताजा हालात के बाद अगर सरकार किसानों के ऋण माफ़ी पर विचार नहीं करती है तो राष्टवादी कांग्रेस पार्टी देश भर में किसानों के हित के लिए आंदोलन करेगी.
भारतीय रेल के हालात पर जिक्र करते हुए सांसद ने कहा की पहले प्रभु जी ने रेल को फेल किया और अब पीयूष गोयल से भी भारतीय रेल को ज्यादा उम्मीद नहीं है.

 

Comments are closed.