बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो) पटना में रंगदारी नही मिलने से मिठाई वाले को मारी गोली,गम्भीर हालात में इलाज़रत

187

बृज भूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी के पटना सिटी अंचल के अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास उस वक्त अफरा तफ़री मंच गई,जब चार की संख्या में आये हथियार से लैश अपराधियों ने एक मिठाई व्यवसाय कृष्णा प्रसाद उर्फ पहलवान जी (दुकानदार) को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने से जख्मी दुकानदार को आनन फानन में राजेश्वर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यवसाय की हालत गंभीर बताई है। वही गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि इलाके कुछ दबग अपराधी किस्म के लोग ,वहाँ के दुकानदारों से रंगदारी वसूलने का काम करते है। जिसका विरोध मिठाई व्यवसाई पहलवान जी किया करते थे। इस कारण पूर्व में भी अपराधियो ने जान से मारने की धमकी दे चुके थे। जिसको लेकर व्यवसाय ने अगमकुआं थाना और वरीये पुलिस अधिकारियों को लिखित सूचना दे चुके थे पर पुलिस की ओर से कोई ठोस करबाई नही की गई और इस तरह की घटना घट गई । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी । साथ ही नाम जद अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है । पुलिस की माने तो अनुसंधान के बाद पूरे बात का खुलासा हो पायेगा ।

Comments are closed.