बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के दौरान कन्हैया कुमार का प्रचार करना अभिनेत्री स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, जानें कैसे?

213

पटना Live डेस्क। बिहार के बेगूसराय से भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरीराज सिंह के खिलाफ भाकपा कैंडिडेट के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जेएनयू फेम कन्हैया कुमार के चक्कर में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को जोर का झटका लगा है।

स्वरा अपनी बेबाक राय और बोल्ड बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वालीं ऐक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना उन्हें भारी पड़ गया क्योंकि इसकी वजह से उनके हाथ से नामी ब्रैंड्स और इवेंट्स निकल गए।

अपनी आने वाली फिल्म ‘शीर कोरमा’ के पोस्टर लॉन्च के मौके पर स्वरा से पूछा गया कि आखिर सिलेब्रिटीज क्यों उन मुद्दों पर बोलने से कतराते हैं जो देशहित में होते हैं। इस पर स्वरा ने अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि जिस दिन उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार किया था, उसी दिन 4 ब्रैंड्स और 3 इवेंट्स से हाथ धोना पड़ा था। स्वरा को इन ब्रांडों को प्रमोट करने की एवज में काफी मोटी कमाई होती थी। इसका खुलासा खुद स्वरा भास्कर ने अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर लॉन्च के दौरान किया।

स्वरा ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रही कि मैं बहुत महान हूं लेकिन असल जिंदगी में एक सुपरस्टार का काफी कुछ दांव पर लगा होता है। अगर कोई सुपरस्टार डिनर के दौरान हुई बातचीत के बारे में बताता है, तो उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। अगर कोई सुपरस्टार किसी मुद्दे पर अपनी राय रखता है तो उसकी कार पर पत्थर फेंके जाते हैं। ऐसे में हम फिर कैसे उम्मीद लगा सकते हैं कि वे लोग असल में अपनी लाइफ, फैमिली और करियर को ताक पर रख दें? एक समाज के तौर पर हमें खुद से यह सवाल करने की जरूरत है।’

ब्रांड्स कॉन्ट्रैक्ट्स अपने हाथों से फिसलने का खुलासा खुद स्वरा भास्कर ने अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर लॉन्च के दौरान किया। स्वरा ने कहा कि बतौर स्टार जीवन जीते वक्त आपकी खुद की जिंदगी, परिवार और करियर लगातार दांव पर लगे होते हैं। लेकिन एक बेहतर समाज की जिम्मेदारी है कि वो सबको मौका दे। लेकिन हमारे समाज में ऐसा नहीं।

उल्लेखनीय है कि स्वरा ने बेगूसराय में कन्हैया कुमार ख़ातिर बकायदा जिले में कैम्प कर जमकर प्रचार प्रसार किया था। साथ ही

Comments are closed.