बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुशील मोदी का लालू प्रसाद के खिलाफ एक और खुलासा, बालू माफिया के साथ कनेक्शन की कही बात

237

पटना Live डेस्क. मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के बालू माफिया कनेक्शन का खुलासा किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू का बालू माफिया से घनिष्ठ संबंध हैं. सुशील मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष प्रसाद यादव लालू के चहेते हैं और उन्होंने तीन कंपनियों का बालू का पट्टा ले रखा है, और इसके बदले में उन्होंने राबड़ी देवी से मरछिया कंपनी से तीन फ्लैट खरीदे हैं. ऐसे में लालू बेनामी संपत्ति के जरिए अवैध तरीके से ये सब काम होता रहा है.

इस बालू माफिया ने लालू का फ्लैट खरीदा है, बालू का अवैध उत्खनन होता रहा और इससे ये लोग मिली भगत से अपना ऊल्लू सीधा करते रहे. इन लोगों ने लाखों के वारे-न्यारे किए. नीतीश कुमार चाहते तो लालू का साथ निभा सकते थे लेकिन नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया.

उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार के दिनों से ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार पर भ्रष्‍टाचार के लगतार आरोप लगा रहे सुशील कुमार मोदी सरकार बदलने के बाद भी इस अभियान में लगे हुए हैं. सुशील मोदी अब बिहार की एनडीए सरकार में डिप्‍टी सीएम हैं.

सुशील मोदी ने हाल ही आरोप लगाया था कि बालू माफिया राजद को फंडिंग कर रहे हैं. राजद के फंड के मुख्य स्रोत ये माफिया ही हैं. उन्‍होंने कहा था कि वे दो-तीन दिनों के अंदर इसका खुलासा करते हुए बताएंगे कि लालू परिवार का इन माफिया तत्‍वों के साथ क्या संबंध हैं.

 

Comments are closed.