बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राबड़ी देवी का सृृजन घोटाले में किया बचाव,जानिए क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने?

197

पटना Live डेस्क. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सृजन घोटाले में बचाव किया है. सुशील मोदी ने कहा कि भले ही सृजन घोटाले के समय राबड़ी देवीं मुख्यमंत्री थीं,लेकिन महज इस आधार पर उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.सुशील मोदी ने कहा कि किसी भी शख्स को वो चाहे सीएम हो या वित्तमंत्री केवल उस कार्यकाल में घोटाला होने से उसकी संलिप्तता साबित नहीं हो सकती,लेकिन अगर जांच में किसी के खिलाफ साक्ष्य पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि वो चाहे बीजेपी का नेता हो या जेडीयू का या फिर राजद का.अगर घोटाले में उऩके खिलाफ सबूत पाए गए तो जांच एजेंसी जरुर कार्रवाई करेगी.

लेकिन अपने खिलाफ आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मंत्री रहे और तेजप्रताप यादव जब स्वास्थ्य मंत्री थे तब भी उनके विभाग के पैसे का गबन हुआ, लेकिन इससे इनको दोषी नहीं माना जा सकता.

सृजन के मुद्दे पर बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा हुआ। सदन को स्थगित भी करना पड़ा, लेकिन सुशील मोदी ने दावा किया कि इस घोटाले पर सरकार सदन में जवाब देने के लिए तैयार है. लालू यादव के आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि कम से कम सीबीआई जांच पर सवाल नहीं करेंगे भले वह उनके खिलाफ ही क्यों ना हो.

 

Comments are closed.