बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल ने उनकी याद में लिखा इमोशनल नोट, कुछ यूं किया याद

सुशांत सिंंह राजपूत के निधन के बाद उनको जानने वाला हर शख्स दुखी और परेशान है। उनके फैंस इस सदमे से उबर नहीं पा रहे और उनको याद कर रहे हैं। इस बीच उनके स्कूल ने उनको श्रद्धांजलि दी है।

700

पटना Live डेस्क।बिहार की जरखेज माटी के लाल बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत का बीते 14 जून को निधन हो गया। उनके दोस्त, करीबी और जानने वाले उन्हें याद करके दुखी हैं। सुशांत का गांव तो पूर्णिया जिले में है। लेकिन सुशांत का बचपन पटना में ही गुजरा था। वही स्कूलिंग भी राजधानी के सेंट कैरेन्स से हुई थी।अब उनके स्कूल की तरफ से सुशांत को श्रद्धांजलि दी गई है।

स्कूल की तरफ उनके लिए इमोशनल करने वाला नोट लिखा है।

“मेरी कब्र पर खड़े होकर मत रोना। मैं वहां नहीं हूं। मैं सोता नहीं हूं। मैं उन हजारों हवाओं में हूं जो बह रही हैं, मैं बर्फ में झलकता हुआ हीरा हूं, मैं पकी हुई फसल पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी हूं, मैं सुहावनी पतझड़ की बारिश हूं। जब आप गुमसुम सुबह के साथ जागते हैं, मैं ऊपर उठती हुई चिड़ियों का गोल घूमता हुआ झुंड हूं। मेरी कब्र पर मत खड़े हो। मैं वहां नहीं हूं। मैं मृत नहीं हूं।”

सुशांत की मौत की चल रही जांच

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में काफी अच्छे थे। उनके जानने वाले भी बताते हैं कि वह काफी इंटेलिजेंट थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। 6 महीने से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। उनके तनाव की क्या वजह थी। उन्होंने सूइसाइड जैसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया, इस पर पुलिस जांच कर रही है।

Comments are closed.