बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पथ निर्माण विभाग इंजीनियर के आवास पर निगरानी टीम ने की रेड, बहुत कुछ मिला

1,069

पटना Live डेस्क। निगरानी विभाग ने बिहार के एक और इंजीनियर पर अपनी दबीश बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, राजधानी पटना स्थित PWD इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी की जा रही है। रेड में अब तक 10 लाख कैश, जेवर और कई फ्लैट के कागजात बरामद हुए हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार, निगरानी को PWD इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसे विभाग ने गंभीरता से लिया। वह इंजीनियर मोतिहारी में पोस्टेड हैं। इसके बाद आज मंगलवार को निगरानी विभाग की तीन टीमें पाटलिपुत्र कॉलोनी के निकट स्थित आवास पर पहुंच गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, पटना के सदाकत आश्रम के निकट स्थित इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि एक-एक चीज को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दरभंगा के एक इंजीनियर के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। दरभंगा स्थित आवास से भी कैश समेत काफी डॉक्यूमेंट्स जब्त किये गये थे। उक्त इंजीनियर के आवास व वाहन से 67 लाख कैश मिले थे।

Comments are closed.