बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Surajpur News-युवक की पिटाई करवाते सूरजपुर कलेक्टर का वीडियो हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के डीएम ने दवाई लेने निकले युवक का मोबाइल जमीन पर पटका व जड़ा थप्पड़ ,कहे अपशब्द पुलिसकर्मियों ने बरसाई लाठियां

749

पटना Live डेस्क। देश मे कोरोना के कहर के बीच आईएएस अधिकारियों का व्यवहार और अमानवीय चेहरा लगातार दिखाई दे रहा है।विगत दिनों पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव का एक शादी समारोह में मेहमानो के साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उक्त वीडियो अभी भी आम आदमी के जेहन में ताजा है इसी बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा का अमानवीय चेहरा दिखाता एक वीडियो सामने आया है। जिले में लॉकडाउन के बीच शनिवार की दोपहर को एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला। इसी बीच जिला कलेक्टर खुद दलबल के साथ लॉकडाउन का मुआयना करने निकले। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह बिफर पड़े। उनकी नज़र उस युवक पर पड़ी।अपने सुरक्षाकर्मियों से कहकर उन्होंने युवक को रुकवाया और उसे एक चांटा रसीद कर दिया। इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर ने उसकी एक न सुनी और युवक का मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटक दिया।

कलेक्टर साहब का इससे भी दिल नही भरा तो उन्होने अपने गार्ड को लाठी लाकर उसे पीटने का आदेश दे डाला।सुरक्षाकर्मी ने भी अपने साहब के आदेश का पालन करते हुए युवक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं। इस मारपीट में युवक के पैर पर गंभीर चोट आई हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगो की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए खैर बाद में कलेक्टर ने इस घटना को लेकर माफी मांगी।

दरअसल, सूरजपुर जिला मुख्यालय के पुराना बाईजार पारा निवासी साहिल गुप्ता अपने पिता और माता के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। इसी दौरान भैयाथान चौक के पास जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने उसे रुकवा लिया। युवक ने बताया कि वह दवाई लेने जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिए उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई लेकिन कलेक्टर ने उसे चांटा रसीद कर दिया और अपने सुरक्षा कर्मियों से कहकर डंडे भी बरसवाए। इस घटना का किसी ने वीडियो शूट कर वायरल कर दिया है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह के कमेंटस आ रहे हैं। वीडियो में युवक यह कह रहा है कि कोरोना टेस्ट कराने गया था। युवक के हाथ में एक कागज भी है जिसे वह बार-बार दिखाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कलेक्टर का इशारा समझते ही सुरक्षा गार्ड दौड़ कर आता है और युवक की डंडे से पिटाई शुरू कर देता है। साथ में मौजूद एक दूसरा पुलिसकर्मी भी युवक की डंडे से पिटाई करता है।

इस घटना के बाद युवक के पिता की नाराजगी और बेबसी सामने आई।उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है जिसकी वजह से उन्होंने खुद बाहर ना जाकर अपने बेटे को दवाई लाने के लिए बाजार भेजा था। इस बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा नें उनके बेटे के साथ ऐसा सुलूक किया।

वही, दूसरी तरफ इस घटना के बाद कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ नाराजगी का माहौल है।लोग सहमे हुए हैं। बता दें कि जिले में 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जबकि इस लॉकडाउन के बावजूद दवाई दुकानों समेत अन्य आवश्यक सेवा संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में एक जिला कलेक्टर का ख़ुद आम जनता पर रौब झाड़ना कहीं से सही नहीं लगता।

वाट्सएप ग्रुप में कलेक्टर ने माफी मांगी

सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने वायरल वीडियो के बाद उठ रहे सवालों पर एक वाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लिखा है, “मैं आज के अपने व्यवहार से शर्मिंदा हूं। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था।आज सूरजपुर जिला समेत पूरा छत्तीसगढ़ कोविड महामारी से जूझ रहा है। हम सभी शासकीय अमला दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस महामारी से सबको बचाया जा सके। मेरे माता-पिता और मैं खुद कोविड संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। माताजी अभी भी पाजिटिव हैं। वीडियो में जो व्यक्ति है उनकी आयु 23 वर्ष है। मैं आप सभी से पुनः माफी मांगता हूँ।”

 

Comments are closed.