बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवा और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी

527

पटना Live डेस्क। मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के कुछ हिस्स्सों को लेकर चेतावनी जारी है। विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल मध्‍य भारत से गुजर रही है, जो अगले कुछ दिनों में दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की उम्‍मीद है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून की हलचल सामान्‍य है। फिलहाल मानसून का असर कम होने से बिहार में बारिश का सिलसिला थोड़ा कम हुआ है, लेकिन यह पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। अगले कुछ घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इससे आसपास के इलाकों में बारिश होगी। बिहार के कुछ हिस्‍सों में आज हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में तेज हवाएं के साथ वज्रपात की भी आशंका है।

बिहार में अगले 13 सितंबर तक उमस के साथ गर्मी सताती रहेगी। शनिवार से बारिश की संभावना भी कम रहेगी। स्‍थानीय कारणों से कही-कही हल्‍की बारिश हो सकती है। आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़‍िया, मुंगेर में बारिश की संभावना अधिक है। शनिवार को राज्‍य में बारिश की संभावना न्‍यूनतम है। 12 सितंबर को कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हो सकती है। मौसम वि‍ज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Comments are closed.