बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking- (वीडियो) पटना में पटेल छात्रावास और स्थानीय लोगो मे भिड़ंत, लड़को ने एक घर घुसकर की जबरदस्त तोड़फोड़

231

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के चर्चित पटेल छात्रावास और चक मुसल्ल पुर के स्थानीय नागरिकों में फिर एक बार भिड़ंत की खबर आ रही है। छात्रवास के छात्रों ने भागवत यादव लॉज में घुसकर की जबरदस्त तोड़फोड़। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पुर भी सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर पटेल के छात्रों स्थानीय दुकानदार रवि कुमार यादव को और उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। तोड़फोड़ के बाद स्थानीय लोगो और पटेल हॉस्टल के छात्रों जमकर रोड़ेबाजी भी हुई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई है। पूरे इलाके तनाव व्याप्त है।

Comments are closed.