बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (Live वीडियो)पटना के खाजेकलां में सन्नी की शवयात्रा के दौरान दो पक्षो में जमकर हुआ पथराव

421

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में Lockdown के अनुपालन के दौरान खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा के समीप सोमवार को शीशा का सिपहर मोहल्ले में NCC कैडेट्स और स्थानिए लोगों के बीच विवाद बढ़ गया था। इसमें गोपाल प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सन्नी बुरी तरह घायल हुआ था जिसकी सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। मंगलवार की सुबह 10:45 बजे शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शवयात्रा पहले चंद्र महाराज का गढ़ मोहल्ला पहुंची।उसके बाद खाजेकलां घाट के लिए निकली। थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही अंतिम यात्रा में भीड़ शामिल युवको ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होते ही दूसरे पक्ष ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया। दो पक्षो की भिड़ंत को साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह हाथ पांव जोड़कर रुकवाया और शवयात्रा मुक्तिधाम की ओर बढ़ गई। इसमें दो युवक चोटिल हुए। दरअसल सन्नी की अंतिम यात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल थे। अंतिम यात्रा में शामिल लोग एक गली के सामने से गुजरते हुए आक्रोशित हो गए और पथराव शुरू कर दिया।

BiG Breaking (Exclusive वीडियो) पटना में Lockdown का पालन कराने के दौरान झड़प में भीड़ ने की फ़ायरींग, युवक को लगी गोली, SSP मौके पर

Comments are closed.