बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – आरटीआई एक्टिविस्ट के कत्ल का मुख्य आरोपी 50 हजार ईनामी कुख्यात दिलखुश को एसटीएफ ने दबोचा

266

पटना Live डेस्क। बिहार के लखीसराय जिले का 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार को एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से धरदबोचा।गिरफ्तार अपराधी पर 7 संगीन मामले दर्ज हैं। यह लंबे समय से फरार था पुलिस उसे दबोच ने के लिए लगातार रेकी कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले की टाउन थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र कुख्यात दिलखुश कुमार अपने ही ग्रामीण आरटीआई कार्यकर्ता रामविलास सिंह का हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके विरुद्ध कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा था इसके अलावा रंगदारी लूट सहित सात संगीन मामलों में वांछित था कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार अपने गांव में एक मजबूत कम उम्र अपराधियों का गिरोह बनाकर इलाके में दहशत का पर्याय बन गया था। दिलखुश के आतंक से इलाके के लोग काफी दहशत में रहते थे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने 8 मार्च को फरार अपराधी दिलखुश कुमार पर पचास हजार का इनाम की घोषणा करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का फरमान जारी किया था।
डीजीपी के द्वारा अपराधी पर ईनाम की घोषणा होने के महज पांचवें दिन ही एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अपराधी दिलखुश कुमार गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि ईनाम की घोषणा के बाद से   दिलखुश पुलिस के डर से अपने गांव बभनगामा और ससुराल रामपुर में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ के रडार पर मंगलवार को सुबह से ही अपराधी था जैसे ही रात को वह अपने गांव में सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा कि उसे नागवती स्थान के पास से दबोच लिया गया।

Comments are closed.