बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने क्यों कहा कि पार्टी मध्यावधि चुनाव के लिए है तैयार

181

पटना Live डेस्क. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान पर सूबे की राजनीति गरम हो गई है…जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है…हालांकि वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अगर साल 2019 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराए जाने को लेकर पार्टियों में सहमति बनती है तो जेडीयू इस बात के लिए तैयार है…आपको बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पटना में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की वकालत करते हुए कहा था कि इससे वोटबैंक की राजनीति पर रोक लगेगी और विकास गतिविधियों की गति बरकरार रहेगी… ऐसे में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का ये बड़ा बयान आया है…

इसके अलावा वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि शरद यादव अपनी हरकतों से पार्टी से निकल चुके हैं.. कुछ तकनीकी वजहों के कारण अभी वो पार्टी में बने हुए हैं.. उन्होंने दावा किया कि दूसरी पार्टियों के कई नेता जदयू में शामिल होंगे..

 

Comments are closed.