बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: राष्ट्रपति से सम्मानित सात शिक्षकों को सूबे के शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

138

पटना Live डेस्क.  बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा राज्य के सात शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया… राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को  30 हजार रुपये का चेक, शाल और मोमेंटो प्रदान की गई… इन शिक्षकों को बीते पांच सितंबर को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था..

जिन शिक्षकों को मंत्री सम्मानित किया गया उनमें विजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय बड़हरा कोठी, पूर्णिया, हेमंत कुमार, सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर मधुबनी, रमाशंकर गिरि, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीयकृत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बेतिया, डॉ. उत्तिमा केशरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय सदर पूर्व पूर्णिया, नंद किशोर सिंह, प्रधानाध्यापक फिलिप उच्च विद्यालय, बरियापुर मुंगेर, डॉ. सविता रंजन, सहायक शिक्षिका ब्रज बिहार स्मारक उच्च विद्यालय पूर्णिया, काशीनाथ त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापक बलदेव अतीम प्रवेशिका विद्यालय बाराचकिया पूर्वी चंपारण शामिल हैं..

इससे पहले इन शिक्षकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच सितंबर को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किया था. सम्मान के रूप में शिक्षकों को 50 हजार रुपये का चेक, सिल्वर मेडल, शाल और प्रशस्तिपत्र दिया गया था…

 

 

Comments are closed.