बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी पटना के 2 नवम्बर से ट्रेनिग ख़ातिर पुलिस अकादमी जाने के कार्यक्रम में बदलाव, अब अगले साल आईपीएस ट्रेंनिग में होंगे शामिल

438

पटना Live डेस्क। पटना के एसएसपी मनु महाराज हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी के ट्रेनिग सेशन के तय कार्यक्रम में अब शामिल नहीं होंगे। पूर्व में मिली सुचना के अनुसार मनु महाराज को 2 नवम्बर से 24 नवम्बर तक शामिल होना था। लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पटना एसएसपी अब अगले साल फरवरी महीने में नेशनल पुलिस एकेडमी के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि 2005 बैच के आईपीएस है मनु महाराज। समय समय पर पुलिस अकादमी द्वारा आईपीएस अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाता है।ताकि अधिकारियों को तमाम नई तकनीक, अपराध और अनुसंधान से जुड़े बदलते मापदंडों और कानूनी बदलवा समेत तकनीक आधारित मॉडस ओपेरेंडी से इक्यूपड कराया जाता है।

                                                  ये कहने को तो ट्रेनिंग सेशन होता है पर आईपीएस अधिकारियों के लिए ये पुराने दिनों की पुनरावृत्ति जैसा होता है। मनु महाराज के लिए भी यह एक अच्छा अवसर होगा जब वो अपने उनदिनों को कैंपस में पहुचकर याद करेंगे। जब उन्होंने बतौर 58RR कैडेट के तौर पर वर्ष 2005 यहा बातौर प्रशिक्षु आईपीएस ट्रेनिंग ली थी। बतौर एक ट्रेनी आईपीएस अफसर पुलिस की बारीकियां सीखी थी साथ ही एक बेहत अफसर के गुणों से खुद को लबरेज किया था।

Comments are closed.