बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(वीडियो) रफ्तार ने बरपाया कहर,अनियंत्रित ट्रक घुसा शादी के टेंट में, 8 की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

335

पटना Live डेस्क। बिहार में रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। बेलगाम रफ्तार से दौंड रहा ट्रक सड़क किनारे जारी एक शादी समारोह में जा घुसा और बारातियों और सरातियों को रौंदा डाला। दिल दहला देने वाले से हादसे में 8 लोगो की जहाँ दर्दनाक मौत हो गई है। वही दर्ज़नो लोग अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच झूल रहे है। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वही 8 लोगो की जिंदगियां लील कर ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। लेकिन ट्रक  को प्रेमडीहा के पास  पकड़ लिया गया।

यह खौफ़नाक हादसा बिहार के लखीसराय के हलसी थाना के ठीक सामने स्थित हलसी गांव में घटी है। दरअसल, हलसी गांव जो बिल्कुल हाइवे पर स्थित है में गढ़ी विशुनपुर गांव से नकट मांझी के यहां बारात आयी हुई थी। टेंट लगाकर बारातियों के स्वागत सत्कार और भोजन भात की व्यवस्था सड़क किनारे ही कि गई थी। लेकिन इसी बीच अचानक देर रात एक अनियंत्रित ट्रक बारातियों से भरे टेंट में जा घुसा और कहर बरपा दिया। ट्रक ने दर्ज़नो लोगो को रौंद डाला। वही ट्रक किं चपेट आकर 8 लोगो की मौत हो गई वही दर्ज़नो लोग घायल हों गये है।लखीसराय में यह दर्दनाक हादसा बिल्कुल हलसी थाना के ठीक सामने घटित हुआ है। शादी समारोह ठीक थाने के सामने आयोजित किया गया था। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और युवक शामिल है। वही इस हादसे मेंं 5 सरातियों  और  3 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद खुशियों का माहौल चीखों पुकार की चीत्कार में तब्दील हो गया।

ट्रक के रफ़्तार कहर में दर्दनाक मौत के शिकार लोगो की पहचान मंजीत कुमार, नकट मांझी, मुस्कान कुमारी,उमेश मांझी, राजीव मांझी, धनराज मांझी , शंभू मांझी और गोरे मांझी शामिल हैं। इसके अलावा करकू मांझी, सन्नू मांझी, रितिक मांझी, कर्पूरी मांझी, मतरू मांझी सहित कई लोग घायल हो गए,जिन्हें सदर अस्पताल और हलसी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक चालक ने कुछ दूर तक भागने की कोशिश की पर आगे जाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस बीच घटना के बाद स्थानीय लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीष कुमार,एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह  बडी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ पहुचे औ लोगों को समझाया बुझाया और आगे की जांच शुरू करते हुए दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वही, हादसे मे घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि हर तरफ सिर्फ खून ही खून नजर आ रहा था। लोग समझ ही नहीं सके कि आखिर हुआ क्या है। बस रात के अंधेरे सिर्फ चीख और रोने की आवाजों ने माहौल को विभत्स बना दिया था।

घटना से आक्रोशित गांव के लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ भी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। वो मृतकों ख़ातिर मुुवावजे की मांग कर रहे है।

Comments are closed.