बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big ब्रेकिंग – सुकमा नक्सली हमले बिहार का लाल शहीद, 2 दिन पहले छुट्टियाँ बिताकर ड्यूटी पर लौट था अजय कुमार यादव

197

इम्तियाज़ अशरफी, संवाददाता, मुंगेर

पटना Live डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र के पलोड़ी में सोमवार सुबह 11 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइन वाहन को उड़ा दिया। इसमें 212वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद हो गए और 3 अन्य घायल हो गए। इनमें एक बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार यादव भी शामिल हैं।जवान के शहीद होने की खबर घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। लोग शहीद के घर इक्‍ट्ठे होने शुरू हो गए।
शहीद अजय कुमार यादव के परिजनों ने बताया कि अजय होली में 15 दिन के लिए घर आए थे। अपनी छुट्टियां खत्म कर वो 10 मार्च को वो ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए छत्तीसगढ़ के सुकमा गए थे। 12 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन किए थे। 13 मार्च के दोपहर में फोन आया कि नक्सलियों के हमले में वो शहीद हो गए हैं।

Comments are closed.