बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहारी बेटे ने 35 लाख इनामी लश्कर कमांडर अबु दुजाना समेत 3 आतंकियों को पहुचाया दोज़ख

232

पटना Live डेस्क। कई बार सेना के हाथ आते-आते निकल भागने वाला पाकिस्तान के पीओके के गिलगिट बालटिस्तान का रहने वाले लश्कर कमांडर अबू दुजाना आखिरकार मंगलवार को मार गिराया गया। इस बार भी बचने के लिए अबू दुजाना ने पत्थरबाजों की टोली को सेना के आगे करने का प्रयास किया परंतु बच नही सका। मंगलवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे सुरक्षा बलों और सेना के जवानों ने मिली जानकारी पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना व आरिफ नबी डार शामिल समेत एक अन्य कुल 3 आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी सामने आई। आतंकियों के होने की जानकारी मिलते ही सेना ने घेराबंदी कर ली। तड़के करीब 4.30 बजे “ऑपरेशन ऑलआउट” शुरू हुआ। इस अभियान में सीआरपीएफ की 182 बटालियन व 55 राष्ट्रीय राइफल व एसओजी का दल शामिल रहा। और फिर घंटो चले आतंकियों के साथ इनकाउंटर में सेना व सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में दुजाना मार गिराया गया।

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। घाटी में आतंक के पर्याय बन गए कुख्यात आतंकी कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरी- पोरा गांव में मार गिराया गया। सुरक्षा बलों की माने तो दुजाना कश्मीर में घाटी में आतंकी वारदात के साथ ही वहां जमकर अय्याशी करता था। किसी भी कश्मीरी के घर में घुस जाता और घर मे मौजूद उनकी मां-बहन के साथ घिनौनी हरकत करता। उसकी मौत से घाटी में सुकून की लहर दौड़ गई है।

बिहारी लाल ने आतंकी अबू दुजाना को दोज़ख भेजा

बिहार के दरभंगा जिले के गांव रानीपुर सिनुआरा के मूल निवासी सीआरपीएफ 182 बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक के नेतृत्व में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इस अभियान को कुमार मयंक के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देने के साथ साथ सलाम कर रहे हैं। बताते चले कि मयंक बेगुसराय में वर्ष 2016 में बातौर एएसपी ऑपरेशन भी रह चुके हैं।

कौन था अबु दुजाना ?

आतंकी अबु कासिम की मौत के बाद अबु दुजाना को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नियुक्त किया गया था। मूल रूप से दुजाना पाकिस्तान के पीओके के गिलगिट बालटिस्तान का रहने वाला था। बेहद ऐय्याश और क्रूर किस्म का दुजाना जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। 6 बार सुरक्षा बलों और सेंना कि घेराबंदी और इनकाउंटर में बच निकलने में कामयाब रहा थ।अबु दुजाना पर 35 लाख का इनाम था। सुरक्षाबलों को पिछले कई महीनों से इसकी तलाश थी। दक्षिण कश्मीर में कई हमलों शामिल रहा था। बताया जाता है कि अबु दुजाना 2015 में उधमपुर हमले में शामिल था। वही इस आतंकी ने वर्ष 2016 के पंपोर हमले में  मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई थी।

Comments are closed.