बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुशील मोदी के काफिले पर हमला करने वाले मामले में हुई गिरफ्तारी,जडीयू ने की निंदा

145

पटना Live डेस्क. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमले मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. एफआईआर करने की तैयारी में पुलिस जुट गई आपको बता दें कि मंगलवार शाम वैशाली में सुशील मोदी के काफिले पर हमला किया था. हमला करने का आरोप तेजस्वी यादव के समर्थकों पर लगा है, हालांकि उन्होंने इससे साफ इंकार किया है.

जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमले के मामले को सरकार काफी गंभीरता से ले रही है. वैशाली में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे बात की है. नीतीश कुमार ने फोन कर सुशील मोदी का हालचाल जाना है.

सुशील मोदी के काफिले पर हुए हमले की हर ओर आलोचना हो रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं की जगह नहीं होनी चाहिए. असहिष्णुता की प्रवृति राजनीति की गरिमा को नष्ट कर देती है. वहीं,जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है.

Comments are closed.