बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो) – संदिग्ध हालात में सिवान मंडल कारा में कैदी की मौत, पटना Live के संवाददाता को देख अस्पताल से भागने लगे

261

विजय राज, संवाददाता, सिवान

पटना Live डेस्क। सूबे के जेलों में कैदियों की मौत लगातार जारी है। वही सिवान मंडल कारा में शराब बरामद और मारपीट के मामले में लगभग 5 दिनों पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर के आये लड्डू मांझी की अचानक बीती रात मंडलकारा सिवान में ही मौत हो गई।
हालांकि मौत का कारण जेल प्रशासन कैदी की तबियत खराब होना बता रहा है। सूत्र बताते है कि लड्डु मांझी को काल रात करीब 9 बजे रात के करीब सिवान सदर अस्पताल में लाया गया था तब तक उसकी जेल में ही मौत हो चुकी थी। लेकिम जब जेल कर्मियों शव को लेकर जैसे ही सदर अस्पताल पहुचे पटना Live संवाददाता विजय राज घटना के बाबत जेल कर्मियों बात करना चाहा तो वो कैमरे के सामने से भागते नज़र आये।

                   मृत कैदी की हाथ पर चोट का एक बड़ा कालानिशान है जिससे लगता है कि किसी ने उसपर  जेल के अंदर हमला किया है। मामला चुकी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जेल प्रशासन मामले को जल्द से जल्द रफदफा करने के प्रयास में भीड़ गया है। वही इस बाबत जब जेल के अधीक्षक पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। बहरहाल डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी है। अब मामला जो भी हो मगर यह जांच का विषय है कि आखिरकार कैदी की मौत कैसे और कब और किन परिस्थितियों में हुई और मकतूल के जिस्म पर काला धब्बा क्यो है ?

Comments are closed.