बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ट्रक छोड़ने के लिए मांगा दस हजार,दारोगा जी पहुंच गये हवालात, निगरानी ने रंगे हाथ घुस लेते दबोचा

171

विनय कुमार,संवाददाता, वैशाली

पटना Live डेस्क। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ी है। यह मानना है बिहार निगरानी विभाग के डीजी रविन्द्र कुमार का। उन्होंने कहां की भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में लगातार कार्रवाई की जा रहीं हैं। निगरानी टीम ने दारोगा को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।
जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने के सुकियावां गांव निवासी नवलेश शर्मा ने निगरानी विभाग में लिखित शिकायत किया की नगर थाना कांड संख्या 380 /17 मामले में जब्त मेरे ट्रक को मुक्त करने के लिए 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग नगर थाने में पदस्थापित अवर पुलिस निरीक्षक प्रेम कुमार मांग कर रहा हैं। शिकायत की जांच रिपोर्ट आने के बाद निगरानी के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर डीएसपी जमीरउद्दीन के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। बुधवार को निगरानी टीम ने हाजीपुर के नगर थाना स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी करते हुये आरोपी एसआई प्रेम कुमार को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पूछताछ की जा रहीं है की इस मामले में कोई और तो शामिल नहीं हैं।निगरानी ,डीजी रविन्द्र कुमार ने कहां की बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता का माहौल जगा हैं। इसका परिणाम है की भ्रष्ट लोकसेवक प्रतिदिन गिरफ्तार हो रहें हैं ।

Comments are closed.