बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में शराबी से मोटी रकम लेकर छोड़ने वाले दारोगा और मुंशी पर गिरी गाज, एसएसपी के आदेश पर दोनों हुए गिरफ्तार,थानेदार की सराहनीय भूमिका

225

पटना Live डेस्क। सूबे में जारी पूर्ण शराबबंदी के बीच राजधानी पटना में गिरफ्त में आए एक शराबी को थाने से छोड़ने पर बहादुरपुर थाने के ओडी अफसर दारोगा और मुंशी पर गाज गिरी है। इस मामले में पटना के एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर बहादुरपुर थाना के एसआइ देवपाल पासवान और मुंशी पीटीसी विश्वनाथ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहादुरपुर थाने में मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेते हुए जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है।

मिली जानकरी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात का है।थानाक्षेत्र में एक शराबी को पकड़ा गया। रात्रि में बातौर ओडी अफसर एसआइ देवपाल पासवान तैनात थे। एसआइ देवपाल ने शराब के नशे में धुत 44 साल के आलोक रंजन को पकड़ लिया। लेकिन, शराबी को गिरफ्तार करने के बजाए उसके साथ सेटिंग कर मोटी रकम की उगाही में लग गए। छोड़ने के एवज में मोटी रकम की डिमांड की गयी। चुकी मामले में जेल जाने का प्रावधान है। जेल जाने से बचने के लिए शराबी ने भी रकम देने को तैयार हो गया। थाने में मौजूद मुंशी और ओडी अफसर मोटी रकम के लालच में शराबी को बचाने की जुगत में भीड़ गए। इस दौरान थाने में थानाध्यक्ष मौजूद नही थे।

                      इसी के तहत देवपाल ने थानेदार कृष्ण कुमार गुप्ता को उनके मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि आलोक को वो छोड़ रहा है क्योंकि ब्रेथ एनालाइजर की टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। चुकी टेस्ट निगेटिव आया था थानेदार ने उसे छोड़ने की हामी भर दी। पर चुकी इतनी जल्दी मामले में ओडी अफसर का निर्णय लेना थानेदार को खटक गया।

खैर, शक का निवारण करने ख़ातिर बहादुरपुर थानेदार खुद ही थोड़ी देर बाद थाने पहुंचे गए , तो देखा कि देवपाल और मुंशी मिलकर आलोक को छोड़ने में लगे थे। अचानक थानेदार को थाने में दोनों के होश उड़ गए और दोनों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। थानेदार साहब भी मामले को भाप गए और  थानेदार ने मौजूद आलोक रंजन की खुद से जांच करने की बात कही और ब्रेथ एनालाइजर मंगवाकर थानेदार ने जब स्वयं आलोक की जांच की सच्चाई सामने आगई
उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
अपने सहयोगियों की करतूत देखकर हतप्रभ एसएचओ ने तत्काल ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी एसएसपी मनु महाराज को मोबाइल पर दे दी। मामले की जानकारी पर एसएसपी मनु महाराज ने बेहद गंभीरता से लिया और शराबी आलोक के साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी तत्काल दोनों पुलिस कर्मियों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद शराबी के साथ दोनों पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब शराबी के साथ ही दोनों पुलिस कर्मी जेल जाएंगे। साथ ही दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाने की शुरुआत कर दी गई है।

Comments are closed.