बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive – एसएसपी पटना के निर्देश पर जारी वाहन चेकिंग के दौरान कदमकुआँ थानाध्यक्ष ने शराब संग 2 युवको को खदेड़ कर पकड़ा

218

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पटना पुलिस लगातार शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में कदमकुआँ
थानाध्यक्ष राजेन्द्र नगर गोलंबर के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को जब रोका गया तो वो रुकने की बजाय गाड़ी मोड़ कर भागने लगे तो इंस्पेक्टर अजय कुमार ने खदेड कर पीछे से बाइक को पकड़ लिया। वही थानाध्यक्ष के पीछे दौंड रहे क्विक मोबाइल टीम भी पहुची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया। दोनो युवको की तलाशी में 2 टेट्रा पैक बरामद किया गया है। वही पूछताछ में दोनों युवकों ने शराब कहा से खरीदी गई है पता लगाकर कदमकुआँ थानाध्यक्ष शराब बेचने वाले कि गिरफ्तारी खातिर कूच कर गए है। वही इंस्पेकटर अजय कुमार ने बताया कि ..

Comments are closed.