बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – “गायघाट के गुनाहगारों” पर एसएसपी मुजफ्फ़रपुर ने की बड़ी कार्रवाई,थाना प्रभारी सस्पेंड तो पूरा थाना स्टाफ लाइन हाज़िर, पीड़ित बोले धन्यवाद एसएसपी साब

287

पटना Live डेस्क। मुज़फ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने अपनी काली करतूत से पूरे बिहार पुलिस को शर्मशार करने वाले ख़ाकी वालो को जांचोपरांत कड़ी सजा देते हुए बहुत बड़ा संदेश दिया है।गायघाट थानेदार समेत पूरे थाने पर गाज़ गिराते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने स्पष्ट किया है महिलाओं के सम्मान में जरा सी भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। पटना Live ने लगातार इस खबर को उठाया और बातौर मुहिम इंसाफ की गुहार लगाई।

Video -मुजफ्फ़रपुर पुलिस की बर्बरता 5 थानों की पुलिस का गाँव में तांडव, दुल्हन और उसकी बहन को इतना पीटा की दोनों अस्पताल में भर्ती

Video -मुजफ्फ़रपुर पुलिस की बर्बरता 5 थानों की पुलिस का गाँव में तांडव, दुल्हन और उसकी बहन को इतना पीटा की दोनों अस्पताल में भर्ती

जाँच रिपोर्ट आने के बाद विवेक कुमार ने किया गायघाट थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही इस करतूत में शामिल थाने के सभी स्टाफ और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं। साथ ही आरोपी थानेदार पर आगे विशेष जाँच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय सज़ा के लिए कार्रवाही का आश्वास दिया है।

 

एसएसपी विवेक कुमार के इस बेहद कड़े कदम और उचित निर्णय की पूरे शहर में जहा प्रशंसा हो रही है। वही तमाम बुद्धिजीवियों द्वारा इस कि मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। दूसरी तरफ पीड़ित दुल्हन सह उसके परिजनों ने एसएसपी के द्वारा इस त्वरित निर्णय का तहे दिल से स्वागत करते हुए कहा कि “आगे उम्मीद है वरीय अधिकारियों से जो हमे न्याय मिलेगा उसकी बुनियाद विवेक सर का यह सख्त कदम ही बनेगा। एसएसपी सर का यह निर्णय एक नज़ीर बनेगा।


उल्लेखनीय है कि पटना Live के ब्यूरो कॉर्डिनेटर मनोज कुमार और वरीय संवाददाता रंजन पांडेय ने गायघाट थानेदार और पुलिसकर्मियों की इस  दरिन्दगी और बर्बरतापूर्ण कारतूत को उजागर करते हुए
लगतारा मुहिम चलाते हुए पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का प्रयास शुरू किया जो खबरो की सुर्खियों में तब्दील हो गई।

 

Comments are closed.