बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद का बड़ा बयान,कहा 8 अगस्त को शरद के पटना आने के बाद बनेगी रणनीति

157

पटना Live डेस्क. शरद यादव की नीतीश कुमार के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. रांची में चारा घोटाले में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि शरद यादव एंटी बीजेपी और एंटी आरएसएस हैं और हम सब मिलकर बीजेपी के साथ लड़ेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि आठ अगस्त को शरद यादव पटना आ रहे हैं जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ‘पल्टूराम’ तो चले गए लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और हम सभी दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार के रोने के दावे की बात को लालू प्रसाद ने सही ठहराया और कहा कि मुलायम सिंह ने नीतीश कुमार के बारे में बिल्कुल ठीक कहा है. लालू प्रसाद ने पनामा मामले को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पनामा मामले में जिसका नाम आया है उसके घर छापेमारी नहीं हो रही. बड़े लोगों के घर छापेमारी नहीं हो रही है. लालू ने कहा कि देश में 75 प्रतिशत अघोषित आपातकाल लागू हो गया है.

Comments are closed.