बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शरद 10 अगस्त को पहुंचेंगे पटना,समर्थकों से करेंगे ‘मन की बात’

154

पटना Live डेस्क. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी के बीच शरद यादव तीन दिनों की बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनका यह दौरा 10 अगस्त से शुरु होगा और 13 अगस्त तक वो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर अपने समर्थकों से बात करेंगे. शरद यादव ने कहा कि, ‘यह मेरा सिद्धांत है कि जब भी अपने भीतर अंधकार महसूस करता हूं तो प्रकाश की तलाश में मैं लोगों के पास जाता हूं.’

10 अगस्त को पटना पहुंच रहे शरद  यादव 13 अगस्त तक यहां रहकर अपने समर्थकों से बातचीत करेंगे. 10 को उनका कार्यक्रम मुजफ्फरपुर का है,जहां वो यूपीए से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे. मुजफ्फरपुर के अलावा वो होजीपुर, दरभंगा,मधेपुरा और सुपौल भी जाएंगे. जदयू के सूत्रों का कहना है कि भाजपा के साथ सरकार बनाए जाने के बाद भी नीतीश कुमार ने शरद यादव से बात की है. नीतीश कुमार और शरद यादव के बीच संवादहीनता नहीं है. लगातार बातें होती रहीं हैं. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शरद यादव को अपनी उन बातों को कहने का मौका भी दिया जाएगा कि आखिर उनकी नाराजगी की वजह क्या है?

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के फैसले पर सरेआम अपनी नाखुशी जताई थी. उन्होंने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों का भरोसा नीतीश कुमार के कदम से टूटा है. शरद ने कहा कि, ‘बिहार के 11 करोड़ लोगों ने हम पर विश्वास किया, उन्होंने अपना भरोसा जताया. यह टूट गया. मुझे इससे दुख हुआ है.’ बता दें कि शरद यादव ने कहा था कि महागठबंधन का बिखर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. शरद यादव के करीबी विजय वर्मा के एक बयान के बाद ये अटकलें भी तेज हो गईं थीं कि महागठबंधन में बने रहने के लिए शरद यादव नई पार्टी बना सकते हैं. हालांकि शरद यादव ने यह खबर खारिज कर दी. शरद यादव ने कहा कि विजय वर्मा ने राजनीतिक उठापटक के दौरान भावनाओं में कोई बात बोल दी होगी, इसका मतलब यह न निकाला जाए कि किसी नई पार्टी को बनाने की भूमिका बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी बनाने का तो सवाल ही नहीं है.’ विजय वर्मा ने कहा था कि शरद यादव महागठबंधन में बने रहना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की थी.  शरद 19 अगस्त को पटना में हो रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल होंगे. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने शरद यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने का आमंत्रण भी दे दिया है. वह शामिल भी होंगे.

 

 

Comments are closed.