बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

19 अगस्त की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शरद के शामिल होने पर संशय,कहा फिलहाल जनता से करुंगा बात

146

पटना Live डेस्क. जेडीयू से नाराज चल रहे शरद यादव ने उऩ्हें राज्यसभा में नेता के पद से हटाए जाने को लेकर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है. शरद यादव ने कहा कि अभी वो बिहार के दौरे पर आकर अपने समर्थकों से मिल रहे हैं इसलिए अभी वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने इससे पहले कहा था कि नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ मिलाने वाले हैं, इसकी स्क्रिप्ट बहुत पहले ही लिखी जा चुकी थी. उन्होंने कहा कि नीतीश ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले मुझसे एक बार भी बात नहीं की. एक न्यूज चैनल से की गई बातचीत में नई पार्टी बनाने के सवाल पर शरद ने कहा कि वह इसका फैसला जनता पर छोड़ रहे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद वह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं, जहां अगले तीन दिनों तक वह सात जिलों में घूम-घूमकर लोगों से राय ले रहे हैं.

राजद में शामिल होने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि ‘यह जेडीयू द्वारा फैलाया गया भ्रम है. हां यह बात अलग है कि आरजेडी और जेडीयू के समर्थक बिहार दौरे में मेरे साथ हैं, लेकिन आरजेडी में शामिल होने की बात अफवाह है.

19 अगस्त को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘यह एक पेचीदा सवाल है इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन मैं यहां एक बात साफ कर देता हूं कि मैं अभी भी महागठबंधन का हिस्सा हूं और मैं इसकी मजबूती के लिए काम कर रहा हूं.

यह पूछे जाने पर की क्या आपको लगता है कि नीतीश और बीजेपी के बीच कोई गुप्त डील हुई है? जिसके जवाब में शरद ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि नीतीश के दिमाग में महागठबंधन के समय से ही कुछ अलग चल रहा था. लेकिन जिस तरह उन्होंने नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद के समर्थन का ऐलान किया इससे मेरे दिमाग में चल रहे तमाम तरह के भ्रम खत्म हो गए और यह साफ हो गया था कि वह जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

 

 

 

Comments are closed.