बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शरद गुट की नई चाल,विजेंद्र यादव को बताया सीएम कैंडिडेट,उर्जा मंत्री ने कहा-‘नीतीश कुमार हमारे सर्वामान्य नेता’

183

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव अपने दूसरे चरण की बिहार यात्रा पर हैं..इस दौरान शरद गुट के एक नेता अर्जुन राय के एक बयान ने सूबे की सियासत में गर्माहट ला दी है…जेडीयू से निष्कासित और शरद गुट के नेता अर्जुन राय ने कहा कि उनके खेमे से राज्य सरकार के वर्तमान मंत्री विजेंद्र यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे…राय के इस बयान से राजनीतिक पंडित भी चकरा गए..राजनीति के जानकारों के मुताबिक अर्जुन राय का यह बयान जानबूझकर दिया गया बयान हो सकता है…साथ ही शरद यादव की नीतीश कुमार गुट में सेंधमारी की एक कोशिश भी हो सकती है…हालांकि अर्जुन राय के बयान के बाद उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने अर्जुन राय के बयान को सिरे से खारिज कर दिया…और कहा कि मेरे नेता नीतीश कुमार हैं और रहेंगे…साथ उन्होंने कहा कि अर्जुन राय गलतबयानी कर रहे हैं…नीतीश सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि उनके बयान में सच्चाई नहीं है.. और वह मुझसे दुश्मनी निकाल रहे हैं…विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं.. नीतीश कुमार में उनका भरोसा है ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अर्जुन राय जिस धारा के साथ हैं उसकी कोई दशा-दिशा नहीं है…

दरअसल अर्जुन राय का यह बयान अनजाने में दिया गया बयान नहीं है…शरद गुट चुंकि चुनाव आयोग से मात खा चुका है..और संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता भी चली जाए…इसलिए शरद यादव के बिहार दौरे का मकसद दरअसल ऐसी संभावनाओं को ही खोजना है..जिससे जाति के नाम पर गोलबंदी हो सके….. शरद यादव गुट के नेता अर्जुन राय ने कहा कि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव हम लोगों के साथ हैं… और आने वाले दिनों में हम उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जाएगा… अर्जुन राय ने कहा कि विजेंद्र यादव ही ऐसे नेता हैं.. जिन्होंने राज्य कार्यकारिणी की बैठक में महागठबंधन तोड़ने को लेकर मुखालफत की थी…अर्जुन राय ने कहा कि हम लोग उनको बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.. सही वक्त आने पर विजेंद्र आगे बढ़कर जदयू और सरकार का नेतृत्व संभाल लेंगे…

 

Comments are closed.