बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – शराबी दारोगा अपने ही थाने की हाजत में बंद किये गए पेट्रोलिंग के दौरान किया जमकर बवाल

615

पटना Live डेस्क। सूबे में लागू पूर्ण शराबबंदी को पुलिस वाले ही पलीता लगा रहे है। हद तो ये की शराब तस्करी से लेकर शराब पीकर हंगामा करने में भी इनकी सहभागिता लगातार उजागर हो रही है इसी क्रम में सुपौल जिले का एक मामला चर्चा में है जहाँ जिनको शराब रोकने की जिम्मेदारी मिली हुई थी वही जनाब बावर्दी शराब पीकर इसकदर टुन्न ने थे कि जमकर बवाल करने लगे है।

दरअसल,सुपौल सदर थाने में पदस्थापित दरोगा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अवर निरीक्षक को उनके ही थाने के हाजत में बंद भी कर दिया गया है। इस  मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने में तैनात अवर निरीक्षक अजय कुमार झा रात्रि गश्ती में थे और परसरमा गए थे। वहां शराब के नशे में धुत अजय झा लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एसपी मनोज कुमार को दी। उन्होंने सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश और सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल को आरोपी पदाधिकारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। आरोपी अवर निरीक्षक अजय कुमार झा का मेडिकल जांच कराया गया। जांच में उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद रात 9:30 बजे के करीब दारोगा जी को अरेस्ट कर फिलहाल अपने ही थाने की हाजत में बंद कर दिया गया।

इधर, एसपी मनोज कुमार ने अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के निलंबन आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शराबी दारोगा को सेवा से बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.