बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाला: बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन का पलटवार, बोले-‘फोटो आने से कोई अपराधी नहीं हो जाता’

102

पटना Live डेस्क.  सृजन घोटाले में मनोरमा देवी के साथ बीजेपी नेताओं की फोटो छपने के बाद हमलावर लालू प्रसाद के आरोपों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है…उन्होंने कहा कि केवल साथ फोटो आ जाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता..अगर फोटो से कोई अपराधी हो जाता तो लालू का भी शहाबुद्दीन के साथ फोटो है…

उल्लेखनीय है कि भागलपुर में एनजीओ सृजन का करोडों को घोटला सामने आया है…जिसकी अभी सीबीआई जांच चल रही है…शाहनवाज ने कहा कि सृजन घोटाला की सीबीआइ जांच चल रही है.. कानून अपना काम कर रहा है.. जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे.. सृजन घोटाला उजागर होने के पहले लोगों को उसका केवल सामाजिक पक्ष पता था, न कि आपराधिक पक्ष..

शाहनवाज ने कहा कि घोटाला के आरोपियों के साथ फोटो आ जाने के कारण कोई अपराधी नहीं हो जाता.. केवल फोटो के आधार पर अपराध में संलिप्‍तता का आरोप लगाना है तो लालू प्रसाद यादव का फोटो भी शहाबुद्दीन के साथ है…

 

Comments are closed.