बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – लालू परिवार को लगा तगड़ा झटका, IRTC मामले में तेजस्वी यादव पर ED और CBI का केस अलग अलग चलेगा

249

पटना Live डेस्क। लालू यादव के परिवार और पार्टी की उम्मीद बनकर उभरें तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका लगा है। आईआरसीटीसी होटल आवंटन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से दिल्ली के पटियाला हाउस की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी लगाकर ईडी के मामले चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की गयी थी। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तेजस्वी यादव को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुनवाई में कोर्ट ने तेजस्वी के आग्रह को ठुकरा दिया है।

अब अलग-अलग होंगे CBI और ED के ट्रायल साथ ही कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिन तारीखों पर दोनों केस की सुनवाई निर्धारित है, उसी दिन दोनों मामलों की सुनवाई होगी। हालांकि 31 जुलाई को दोनों ही मामलों की सुनवाई होगी। दरअसल, तेजस्वी यादव चाहते हैं कि जब तक सीबीआई के मामले में चल रहे ट्रायल पर आदेश नहीं आता है, तब तक ईडी आरोपों पर बहस न करें।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 25 अगस्त 2018 को ईडी ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पीसी गुप्ता, सरला गुप्ता समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले में चार्जशीट दायर किया था। ईडी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव समेत आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया।ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि रेलमंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने नियमों को ताक पर रखकर पुरी और रांची के दो आईआरसीटीसी के होटलों को पीसी गुप्ता की कंपनी को दे दिया। चार्जशीट में कहा गया कि रांची और पुरी के उन दोनों होटलों को लेने के एवज में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेजस्वी यादव के नाम पर पीसी गुप्ता की कंपनी के शेयर ट्रांसफर किये गये।

बता दें कि यह तेजस्वी के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ा यह पहला मामला था, जिसमें तेजस्वी को आरोपी बनाया गया था। इस केस में लालू प्रसाद यादव को बीते जनवरी में ही जमानत मिल चुकी है।वहीं तेजस्वी और राबड़ी देवी को कोर्ट ने 6 दिसंबर को ही अंतरिम जमानत दे दी थी।

Comments are closed.