बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो) बिहार कैडर के चर्चित IAS के के पाठक पर ठेकेदार ने गाली-गलौज, डंडे से पीटने और रिवॉल्वर कनपटी पर सटाने का लगाया गंभीर आरोप

258

पटना Live डेस्क।बिहार कैडर के वरीय आईएएस अधिकारी के के पाठक को गिनती सूबे के कड़क आईएएस अधिकारी के रूप में होती है। पाठक वर्त्तमान में बिहार सरकार लघु सिंचाई विभाग में प्रधान सचिव के तौर पर कार्यरत है। लेकिन अपनी छवि के अनुरूप एक बार फिर विवादों में घिर गए है।

बिहार सरकार के प्रधान सचिव (लघु सिंचाई विभाग) वरीय आईएएस के के पाठक पर एक ठेकेदार ने अपने साथ गाली गलौज, मारपीट और रिवॉल्वर कनपटी पर सटाकर धमकाने का लगाया गम्भीर आरोप लगाया है।

पाठक फिलहाल लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव हैं। इनके विभाग में ठेकेदारी करने वाली कंपनी शकुंतला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कुमुद राज सिंह आज सचिवालय थाने में FIR कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे हैं। कुमुद राज सिंह के आवेदन के मुताबिक विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें फोन कर प्रधान सचिव के चैंबर में आने को कहा। इसके बाद वे अपनी कंपनी के दूसरे सहयोगियों के साथ प्रधान सचिव के के पाठक के कक्ष में पहुंचे। ठेकेदार के मुताबिक के के पाठक ने उनसे पूछा कि नालंदा के रहुई में उनके द्वारा किया गया काम क्यों क्षतिग्रस्त हो गया है. ठेकेदार ने कहा कि भारी बारिश के कारण कुछ क्षति पहुंची है, जिसे वे ठीक करा देंगे।

ठेकेदार के मुताबिक इतना सुनते ही के के पाठक आग बबूला हो उठे और गालियां देनी शुरू कर दी। प्रधान सचिव पाठक ने अपने बॉडीगार्ड का डंडा ले कर कुमुद राज सिंह की जमकर पिटाई की। फिर बॉडीगार्ड का ही रिवॉल्वर लेकर ठेकेदार के कनपटी पर सटा दिया।ठेकेदार के मुताबिक के के पाठक ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद ठेकेदार जान बचा कर किसी तरह वहां से भागे। ठेकेदार कुमुद राज सिंह ने कहा है कि सचिवालय में लगे CCTV कैमरे में सारा वाकया कैद है, जिससे इस प्रकरण की छानबीन की जा सकती है।

सचिवालय थाने ने FIR लेने से किया इंकार

अपने साथ हुए वाकये के बाद ठेकेदार FIR दर्ज कराने सचिवालय थाना पहुंचे।उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से इंकार कर दिया।देर शाम तक ठेकेदार सचिवालय थाने में मौजूद थे। लेकिन पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी।

Comments are closed.