बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्ण शराबबन्दी पर उठे सवाल जब जहरीली शराब से हुई 29 लोगों की मौत के आरोपी संग नीतीश कुमार की सेल्फी हुई वायरल, तेजस्वी यादव ने कसा तंज – नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है

161

पटना Live डेस्क। सूबे की सियासत के क्षत्रपतो के ऊपर समय समय पर माफ़िया को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है। तस्वीरें भी वायरल होती रही है। लेकिन इस बार अपनी स्वच्छ छवि ख़ातिर मशहूर नीतीश कुमार की भी एक तस्वीर सामने आई है। वायरल हुई तस्वीर में नीतीश एक शराब माफिया के साथ सेल्फी में दिखाइ दे रहे है। इस तस्वीर के कारण सुशासन बाबू विवादों में घिर गए है।पहले से सियासी कटुता और महागठबंधन टूटने से खार खाए विपक्ष को अब हमला बोलने का सुनहरा मौका मिल गया है। अब विपक्ष सवाल उछाल रहा कि इस शराब माफिया के साथ आखिर सुशासन बाबू का रिश्ता क्या कहलाता है?
हुआ ये की दो दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दहेजबंदी अभियान के तहत किये गये कार्य को लेकर आरा के एक परिवार को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। इस दौरान आरा के रिटायर्ड हेडमास्टर हरिंद्र सिंह के साथ-साथ राकेश सिंह नामक शख्स भी सीएम आवास पहुंचा। राकेश कुमार जदयू पार्टी में भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड का अध्यक्ष रह चुका है। सीएम के साथ मुलाकात के बाद राकेश ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें डालीं जिसमें एक सेल्फी और दो अन्य तस्वीरें थी। तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गईं क्योंकि सीएम के साथ उस शख्स ने सेल्फी ली थी जो साल 2012 में भोजपुर जिले के आरा में जहरीली शराब से हुई 29 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रहा है। इस मामले में राकेश को इस केस में सजा भी हुई थी और वो दो साल तक जेल में रहने के बाद हाल में ही जमानत पर बाहर आया है। राकेश की सेल्फी वायरल होते ही सरकार की किरकिरी तो हुई ही सरकार की फजीहत करते हुए विपक्ष ने जोरदार हमला बोल दिया। फिर,सीएम के साथ फोटो खिंचवाने वाले राकेश सिंह पर पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया।                                                            लेकिन,तस्वीर के वायरल होते ही विपक्ष खासकर राजद ने नीतीश की शराबबन्दी मुहिम पर सवाल उठना शुरू कर दिया। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट के जरिये आरोपी के साथ नीतीश की सेल्फी विवाद में एंट्री हो गई है। तेजस्वी ने जबरदस्त तंज करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बिहार की शराब बंदी को ढोंग ही बता दिया है।  तजेस्वी ने ट्वीट किया,”नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है. जदयू के पदाधिकारी ही ज़हरीली शराब का धंधा कर पार्टी फंडिंग करते है. फिर CM “छवि कुमार” उन्हें सेल्फ़ी से नवाजते है।”

Comments are closed.