पटना Live डेस्क. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की उस समय कोशिश हुई जब नशे में धुत एक टैंकर ड्राइवर ने सीएम के काफिले में टैंकर घुसा दिया.इस घटना में सीएम की सुरक्षा में लगे बाढ़ के एएसपी बाल-बाल बच गए जबकि एक कांस्टेबल को मामूली चोटें आयीं.ग्रामीण एसपी ने जानकारी दी कि टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर नशे में धुत था और उसने पुलिस के निर्देशों को अनदेखा किया. पकड़ा गया ड्राइवर मोकामा के मेकरा से बाढ़ आ रहा था. हालांकि इस हादसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचा.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से ही राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले हैं. इस दौरे में वो कटिहार भी जाएंगे जहां बाढ़ ने भयानक तबाही मचायी है.
Comments are closed.