बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अजब गजब-50 साल की सास को 25 साल के दामाद से हुआ इश्क तो दोनों दस महिने पहले हो गए फुर्र,लौटे तो हुआ जमकर बवाल

मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र में सास व दामाद ने प्रेम प्रंसग के चलते शादी रचा ली, जिससे उनका रिश्ता पूरी तरह कलंकित हो गया। दस माह बाद शादी रचाकर घर पहुंचे सास-दामाद ने परिजनों के साथ ही रहने की जिद की। इस बात को लेकर हाईवोल्टेड ड्रामा हुआ।

1,918

पटना Live डेस्क। न उमर की सीमा हो,न जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन,नई रीत चलाकर तुम, ये प्रीत अमर कर दो – हरदिल अज़ीज़ दिवंगत गायक जगजीत सिंह के द्वारा गए इस गीत को सच साबित किया है यूपी के मुजफ्फरनगर के एक प्रेमी जोड़े ने। तभी तो उम्र के बंधन को मीलों पीछे छोड़ते हुए एक 50 साल की महिला को 25 साल के युवक से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। जालिम ज़माने से अपने प्रीत (मोहब्बत) को रीत बनाने यानी दोनों साथ में घर बसाने ख़ातिर फरार हो गए और शादी के बंधन में बध गए। दोनों अब 10 महिने बाद घर लौटे तो दामाद बन चुका था पति और सास पत्नी।

मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। यहां पर एक 50 वर्षीय सास ने अपने 25 वर्षीय दामाद से प्रेम विवाह रचा लिया है। पति और पुत्री के आपत्ति जताने पर घर में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया।

10 महिने तक दोनों रहे फरार

भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी पुत्री की शादी की थी। पुत्री की शादी के बाद उसका अपने दामाद से प्रेम हो गया। इसी प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों दस माह पूर्व घर से फरार हो गए थे। परिजनों ने उनके फरार होने के बाद किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। बताया जाता है कि दस माह बाद दोनों लौटे और कोर्ट मेरिज करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अब वह दोनों पति-पत्नी हैं। इस बात को लेकर महिला के पति और उसकी पुत्री ने आपत्ति जताई तो घर में हाईवोल्टेड ड्रामा शुरू हो गया। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहे। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

इलाके में बना है चर्चा का विषय

सास द्वारा अपने से आधी उम्र के दामाद संग शादी रचाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में दोनों के परिजनों ने उनसे किनारा कर लिया है। हर कोई दोनों के इस रिश्ते को कलंकित मान रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

भौराकलां थानाध्यक्ष जितेन्द्र तेवतिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक सास ने अपने दामाद से शादी रचा ली गई है और वह जबरन घर में घुस गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सास-दामाद ने एक-दूसरे से अलग होने से इनकार कर दिया तो दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

Comments are closed.