बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-CM की कानून व्यवस्था पर मीटिंग के 24 घंटे के अंदर पटना में दिनदहाड़े सड़क पर धाय धाय,एक की हत्या दूजा घायल

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार कवायद में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हालांकि, लगातार कोशिश के बावजूद सूबे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पटना के फतुहां थाना इलाके का है, जहाँ कार सवार रिटायर्ड बैंककर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।

1,047

पटना Live डेस्क। बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव ख़ातिर जारी लॉकडाउन में पूरी तरह अनलॉक हो चुके अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। सुदूर जिलों की बात तो छोड़िए राजधानी पटना में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है।बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार कवायद में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हालांकि, लगातार कोशिश के बावजूद सूबे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हद तो ये की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक को खत्म हुए 24 घंटे का समय भी नहीं गुजरा है इसी बीच सुशासन सरकार के नाक के नीचे यानी राजधानी पटना में सुबह सबेरे अपराधियों ने बीच सड़क पर पूरी फिल्मी स्टाइल में कार को ओवरटेक कर रोका और फिर गोलियों की बौछार कर सवार की हत्या कर दी और ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल कर हथियार लहराते फरार हो गए।

 

राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह बेख़ौफ़ हैं ताजा मामला पटना से लगे फतुहा का है, जहां शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।मिली जानकारी के अनुसार फतुहा थाना के भिखुआ मोड़ के पास NH-30 पर अपराधियों ने कार सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, कार ड्राइवर को भी गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

 

वहीं, दिनदहाड़े हाइवे पर फायरिंग की सूचना पाकर फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को उपचार के लिए PMCH भेज दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक,मृतक शैलेंद्र कुमार मूल रूप से नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले थे और आज वह सुबह बिहारशरीफ से पटना के भगवत नगर आ रहे थे। इसी दौरान फतुहा के भिखुआ मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर कार ड्राइवर और पीछे बैठे शैलेंद्र कुमार को गोली मार दी, जिससे रिटायर्ड बैंककर्मी की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधी बहुत दूर से रिटायर्ड बैंककर्मी का पीछा कर रहे थे। उनकी मानें तो फिलहाल हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। कार ड्राइवर के होश में आने के बाद पता चल पाएगा की पूरा मामला क्या है।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही अपराधी अरेस्ट कर लिए जाएंगे।

शुरुआती तफ़्तीश में पुलिस को मौका ए वारदात से एक खोखा मिला है। हत्यारों के बाबत जानकारी मिली है कि वो एक बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने था। वही पीछे बैठे युवक ने वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल हत्या का कारण क्या है अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है। हालांकि पुलिस ने इलाके में इनस्टॉल तमाम CCTv पॉइंट्स खंगालने शुरू कर दिए है।

Comments are closed.