बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दुर्गापूजा के बाद से अररिया में भारी बारिश से सड़कों में कटाव शुरू

236

पटना Live डेस्क। बिहार के अररिया जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है लेकिन दूसरी ओर बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ये हो गए है कि बकरा और परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सड़कों की कटाव तेजी से हो रही है। जिसके वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बकरा और परमान नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। नदियों में जलस्तर में अचानक से वृद्धि होने से कई इलाकों में पानी भी प्रवेश कर गया है। सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव जोकीहाट प्रखंड में पड़ रहा है
बकरा नदी के उफान से मटियारी पंचायत की सड़कें लगभग आधा कट चुकी है। सड़क में तेजी से हो रही कटान के कारण लोगों को भय सताने लगा है। वहींं, दूसरी ओर एनएच-327 ई पर बने भंगिया डायवर्शन पर भी परमान नदी का पानी चढ़ जाने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

Comments are closed.