बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

केंद्रीय मंत्री और रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात,बाढ़ राहत के लिए एक महीने का वेतन दिया

205

पटना Live डेस्क. बिहार में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने विधायक और विधान पार्षदों के साथ एक अणे मार्ग में सीएम मुलाकात की और पार्टी के सांसद, विधायक और विधान पार्षदों के एक महीने का वेतन बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री को दिया.

साथ ही उन्होंने भागलपुर में हुए सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया.
आपको बता दें कि बिहार के 16 जिलों में बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. बाढ़ से मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपदा विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक यह संख्या 160 तक पहुंच गई है.

Comments are closed.