बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

27 अगस्त की रैली को लेकर राजद नेता रघुवंश सिंह का छलका दर्द,कहा-‘बड़े नेता आते तो अच्छा होता’

196

पटना Live डेस्क. राजद की 27 अगस्त को होने वाली रैली में बड़ी पार्टियों के नेताओं के शामिल नहीं होने का दर्द राजद नेता रघुवंश सिंह की जुबां पर आ ही गया. रघुवंश सिंह ने कहा कि रैली में बड़े नेताओं के नहीं आने से इसका असर तो पड़ेगा ही. अगर अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेता रैली में शामिल होते तो रैली में चार चांद लग जाता. रघुवंश सिंह ने कहा कि जितनी भीड़ आने की होगी उतनी तो आएगी. राजद नेता ने कहा कि सोनिया गांधी और मायावती के रैली में नहीं आने से उसका भीड़ पर कोई असर नहीं होगा.

उल्लेखनीय है कि राजद की ‘भाजपा भगाओ’ रैली 27 अगस्त को है लेकिन इस रैली में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता शामिल नहीं हो रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस रैली में आने से इऩकार कर दिया है. बड़े नेता के तौर पर इस रैली में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आ रहे हैं. जबकि बसपा की तरफ से सतीश मिश्र और कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी के इस रैली में भाग लेने की संभावना है.

Comments are closed.